हाइवा ने श्रद्धालुओं से भरे मालवाहक को मारी टक्कर, 25 घायल, 20 की हालत गंभीर

बिलासपुर : रतनपुर-बेलगहना रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें श्रद्धालुओं से भरा मालवाहक हाइवा से टकरा गया। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरा मालवाहक रतनपुर से बेलगहना की ओर जा रहा था। सामने से आ रहे एक हाइवा ने मालवाहक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मालवाहक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को सिम्स अस्पताल, बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क अक्सर हादसों का शिकार होती है। उन्होंने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत करवाने और यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी हाइवा चालक की तलाश की जा रही है।

You May Also Like

More From Author