Major road accident: जांजगीर-चांपा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें बिदाई कराकर लौट रहे दुल्हा- दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर लगा दी जिससे कार के सभी पुर्जे अलग हो गए. एक्सीडेंट के कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रक की स्पीड क्या रही होगी और यह दुर्घटना कितना भयानक रहा होगा.
जांजगीर-चांपा के मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला:
Major road accident: जानकारी के मुताबिक, हादसा मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकरिया गांव के पास हुआ। दूल्हा-दुल्हन अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
Major road accident: हादसे में दूल्हा 28 वर्षीय संदीप साहू, दुल्हन 25 वर्षीय ज्योति साहू, दूल्हे का भाई 25 वर्षीय करण साहू, दूल्हे का दोस्त 28 वर्षीय राहुल साहू और कार चालक 35 वर्षीय रामू साहू की मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया:
Major road accident: हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे दूल्हा-दुल्हन की विदाई के लिए घर लौट रहे थे और फिर अचानक यह हादसा हो गया। प्रत्येक वर्ष भारत में हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं।