बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी सहित 13 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने 1 लाख रुपए के इनामी सहित 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है।

IED विस्फोट में शामिल 7 माओवादी दबोचे

थाना उसूर क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हुए IED विस्फोट में शामिल 7 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। इस कार्रवाई में थाना उसूर, कोबरा बटालियन 201, 205, 206, 210 एवं सीआरपीएफ 196 की संयुक्त टीम शामिल रही।

गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल हैं:

  • बामन माड़वी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य)
  • सोढ़ी हिड़मा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर)
  • बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य)
  • बारसे हड़मा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
  • देवेन्द्र रवा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
  • इरपा अर्जुन (संघम सदस्य)
  • सुक्का ओयाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)

ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार

थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त कार्रवाई में थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत पुतकेल और मारूड़बाका के ग्रामीणों की हत्या में शामिल 6 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल हैं:

  • कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष)
  • कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
  • बण्डी माड़वी ऊर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य)
  • देवा मुचाकी (ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष)
  • माड़वी जोगा
  • देवा मुचाकी (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)

सुरक्षाबलों की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

You May Also Like

More From Author