Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कर्रेगुट्टा में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 22 नक्सली ढेर – अब तक 18 शव बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के आखिरी गढ़ माने जाने वाले कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार तड़के शुरू हुए भीषण मुठभेड़ में जवानों ने अब तक 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की खबर दी है। इनमें से 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई में डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम शामिल है, जो पूरी रणनीति के साथ नक्सलियों को चारों ओर से घेरे हुए है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के पास भारी मात्रा में हथियार और बारूद था, जिसे नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।

इस ऑपरेशन की गंभीरता और महत्व को देखते हुए दिल्ली से CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी मौके पर हर पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, अगर ऑपरेशन इसी तरह चलता रहा तो शाम तक जवान ऐतिहासिक सफलता दर्ज कर सकते हैं। सुरक्षाबलों का दावा है कि अब कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में नक्सलियों की कमर पूरी तरह टूटने वाली है।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-07-at-10.40.58-AM.mp4
Exit mobile version