Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता: 36 लाख के इनामी 5 नक्सली गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

कांकेर। नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ थाना क्षेत्र में सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 36 लाख के इनामी 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नक्सली नाबालिग बताए जा रहे हैं।

हथियार और सामग्री बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियारों के साथ-साथ भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है। इस कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और इलाके में सुरक्षा बलों का मनोबल और भी बढ़ा है।

Exit mobile version