Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: राजनांदगांव में फेनी इंटरप्राइजेस पर छापा, 10 करोड़ की कर चोरी का मामला उजागर

रायपुर। राज्य में कर चोरी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए जीएसटी विभाग ने गुरुवार को राजनांदगांव स्थित फेनी इंटरप्राइजेस पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 4500 लीटर बेस ऑइल (डीजल) जब्त किया है, जो अवैध रूप से डीजल के नाम पर बाजार में बेचा जा रहा था।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि फेनी इंटरप्राइजेस द्वारा बेस ऑइल को डीजल बताकर बेचा जा रहा था, जिससे कंपनी ने करीब 10 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त कर लिया। लेकिन डीजल की वास्तविक बिक्री न होने के चलते सरकार को करीब 14 करोड़ रुपए के राजस्व नुकसान का अनुमान है। इसी कारण कंपनी के राजनांदगांव स्थित ठिकाने पर छापा मारा गया।

जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मौके पर नौ बड़े ड्रमों में भरा 4500 लीटर डीजल (बेस ऑइल) बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि संस्थान का मालिक नागपुर निवासी है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version