Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कल आएंगे छत्तीसगढ़, ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ में लेंगे हिस्सा

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 7 जुलाई, सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे में वे रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे।

यह रहेगा खरगे का कार्यक्रम
जारी शेड्यूल के अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे साइंस कॉलेज मैदान सभा स्थल के लिए रवाना होंगे, जहां वे दोपहर 2 बजे तक जनसभा में मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे एक निजी होटल जाएंगे और शाम 4 बजे कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। देर शाम 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कांग्रेस में उत्साह, तैयारियां पूरी
इस जनसभा को लेकर प्रदेश कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया है कि सभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Exit mobile version