पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी कार हादसे के कारण बुधवार को घायल हो गई. ऐसे में उनको हल्की चोट लगीं है.
ममता बनर्जी की कार को एक अन्य वाहन में टक्कर लगने से बचने के लिए अचानक रोक दिया गया. इस कारण ये एक्सीडेंट हुआ है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये हादसा बर्धमान से कोलकाता लौटते समय हुआ. बनर्जी के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया.
जिससे उनके माथे पर चोट लग गई। खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं : सूत्र
ममता बनर्जी को पिछले साल जून में भी एक्सीडेंट के कारण चोट लगी थीं. इस दौरान ममता बनर्जी को बाएं घुटने में चोट लग गई थीं.