Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गरियाबंद में तोता तस्करी का पर्दाफाश, वन विभाग ने आरोपी को दबोचा

गरियाबंद। वन विभाग ने तोता तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 तोतों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह शख्स गरियाबंद से रायपुर तोते तस्करी करने जा रहा था, जिसे विभागीय अधिकारियों ने धर दबोचा। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, वन विभाग को लंबे समय से गंगा सिंह नामक व्यक्ति द्वारा तोते बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। ब्रीडिंग सीजन के दौरान तोते की तस्करी में तेजी देखी गई है। आज गरियाबंद निवासी गंगा सिंह बघेल 26 तोते लेकर छुरा होते हुए रायपुर जा रहा था, तभी वन विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इस अवैध कारोबार को अपने पारिवारिक धंधे के रूप में चला रहा था। उसने पीपरछेड़ी, गोडलबाय और दांतबाय कला क्षेत्रों से तोते एकत्रित किए थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version