Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और परिवार को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार को घोटाले में फंसाने के साथ ही सार्वजनिक रूप से जान से मारने की धमकी देना एक युवक को भारी पड़ गया। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, कसकेला निवासी रवि यादव ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही रविन्द्र यादव ने मंत्री राजवाड़े और उनके परिवार को घोटाले में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, सामने आने पर जान से मारने की भी चेतावनी दी थी।

शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी रविन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, पीड़ित की ओर से सौंपा गया शिकायत पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Exit mobile version