Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचते युवक को रंगे हाथ पकड़ा, 1 लाख रुपये की शराब जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में सख्त कार्रवाई की है। विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू छेव तालाब के पास पुलिस ने आरोपी रवि सोनी उर्फ मोनू को रंगे हाथ पकड़ते हुए 200 पौवा देशी शराब और एक स्कूटी जब्त की। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई की पूरी जानकारी

जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि सड्डू छेव तालाब के पास एक युवक दोपहिया वाहन से शराब की बिक्री कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को चिन्हित कर पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि सोनी उर्फ मोनू (30 वर्ष), निवासी खालबाड़ा, सड्डू थाना विधानसभा बताया। आरोपी के थैले की तलाशी लेने पर उसमें शराब बरामद हुई। शराब रखने और बेचने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया और टीम को लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा।

जब्ती और गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम और सुजुकी एक्सेस वाहन स्कूटी (सीजी 04 पीए 6725) जब्त किया। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version