नक्शा बनाने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, आवेदक ने कलेक्टर से मांगा उधार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी जमीन का नक्शा बनवाने के लिए पटवारी को रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से 7500 रुपये उधार मांगे हैं।

अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम ने बताया कि वह कई महीनों से अपनी जमीन का नक्शा बनवाने के लिए पटवारी के चक्कर लगा रहा है। पटवारी ने उससे नक्शा बनाने के बदले 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी। मुस्तकीम के पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए उसने पटवारी को 2500 रुपये दे दिए। लेकिन पटवारी ने बाकी पैसे देने पर अड़ा रहा।

इस परेशानी से निजात पाने के लिए मुस्तकीम ने कलेक्टर से उधार में 7500 रुपये मांगे ताकि वह पटवारी को बाकी बचे हुए पैसे दे सके। इस मामले की जानकारी लगते ही अंबिकापुर के एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

You May Also Like

More From Author