अच्छा खाना नहीं बनाती थी पत्नी, तो पति घर ले आया दूसरी बीवी…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खाना ठीक से न बनाने पर गांव की दूसरी लड़की को पत्नी बनाकर घर लाया। पहली पत्नी द्वारा विरोध करने पर पति और नई पत्नी ने मिलकर उसकी पिटाई की और उसका मंगलसूत्र छीन लिया। इसके बाद उसे घर से बाहर धकेल दिया। पीड़ित पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

यह घटना छाल थाना क्षेत्र के धसकामुडा गांव की है। पीड़िता जमुना सारथी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले रामकुमार सारथी से हुई थी और वह अच्छे से अपने पति के साथ रह रही थी। लेकिन 8 अक्टूबर की रात को उसका पति गांव की ही एक लड़की, चांदनी सारथी, को पत्नी बनाकर घर लाया। जब जमुना ने इसका विरोध किया, तो रामकुमार और चांदनी ने मिलकर उसकी पिटाई की और मंगलसूत्र छीन लिया।

पति ने क्यों लाई दूसरी पत्नी?

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रामकुमार ने दूसरी शादी इसलिए की क्योंकि उसका कहना था कि पहली पत्नी ठीक से खाना नहीं बनाती थी और घर में हमेशा झगड़ा करती थी। रामकुमार का दावा था कि उसकी पहली पत्नी से अब उसका मन भर चुका है, इसलिए उसने दूसरी शादी की।

मारपीट और गला दबाने का आरोप

जमुना सारथी ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने पति को समझाने की कोशिश की, तो रामकुमार और चांदनी ने मिलकर उसकी पिटाई की और गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने जमुना के गले से मंगलसूत्र छीनते हुए कहा कि अब इसका उस पर कोई अधिकार नहीं है।

गांव वालों ने की मदद

घटना के दौरान जमुना की मौसी और कुछ गांववाले मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। मोहल्ले के पंच और अन्य लोग भी पहुंचे और जमुना को बचाया।

एफआईआर दर्ज

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रामकुमार और चांदनी सारथी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

You May Also Like

More From Author