Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

शादीशुदा प्रेमी को आधी रात मिलने पहुंचना पड़ा महंगा, परिजनों ने बांधकर पीटा

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक अपनी विवाहित प्रेमिका से आधी रात मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

आधी रात का हंगामा

घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के पुहपुटरा गांव की है। जानकारी के अनुसार, तेलाई कछार निवासी युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने रात में आया था। घरवालों ने उसे पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान परिजनों ने वीडियो भी बना लिया।

प्रेम संबंध का पुराना मामला

बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों पहले से शादीशुदा हैं। इसके बावजूद दोनों का प्रेम संबंध जारी था और वे मोबाइल पर बातचीत करते रहते थे।

सामाजिक बैठक में हुआ फैसला

मामले के बाद गांव में सामाजिक बैठक बुलाई गई। चर्चा के बाद तय किया गया कि महिला को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया जाए।

पुलिस पहुँची, लेकिन शिकायत नहीं

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची, मगर दोनों पक्षों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।

Exit mobile version