पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में लगाए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

रायपुर। देश में पति द्वारा आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें मानसिक उत्पीड़न और पारिवारिक विवाद मुख्य वजह बनकर उभरे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सामने आया है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय उदय राज मिश्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी पत्नी, ससुराल वालों और साले-साली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोपों में अवैध संबंध और धमकियां शामिल
उदय राज मिश्रा ने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चलने पर ससुराल पक्ष ने उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। वीडियो में उन्होंने सास-ससुर, साले और साली पर लगातार प्रताड़ित करने और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया।

मृतक का अंतिम संदेश
वीडियो में उदय ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा, “मुझे माफ कर देना। मैं अपनी पत्नी और उसके परिवार से बहुत परेशान था। मेरे बच्चों को उनके नाना-नानी से खतरा है। कृपया मेरे बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए।” उन्होंने थाना प्रभारी से भी अनुरोध किया कि उनके ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

घटना का विवरण
गुढ़ियारी पुलिस के अनुसार, उदय राज मिश्रा का अपनी पत्नी गुड़िया मिश्रा से अक्सर पारिवारिक विवाद होता रहता था। 3 जनवरी 2025 को उनकी पत्नी बच्चों को लेकर घर से बिना बताए चली गई। इसके बाद उदय ने गुढ़ियारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी से वीडियो कॉल पर बातचीत में जब उन्होंने घर लौटने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया। मानसिक तनाव और ससुराल वालों की धमकियों से परेशान होकर उदय ने 8 जनवरी को अपने घर में फांसी लगा ली।

You May Also Like

More From Author