Korba, Chhattisgarh : परसाखोला पिकनिक स्पॉट पर डीजे चलाने के लिए 11KV लाइन से अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई। बिजली के तेज झटके से युवक बुरी तरह झुलस गया और अब उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान वहां मौजूद अन्य पर्यटक सुरक्षित रहे, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, युवक डीजे सिस्टम चलाने के लिए जनरेटर का उपयोग करने के बजाय 11KV मेन लाइन से अवैध कनेक्शन जोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आने से उसे तेज करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अन्य पर्यटक बाल-बाल बचे
घटना के समय पिकनिक स्थल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। करंट लगने के बाद झटके से युवक तुरंत नीचे गिर पड़ा, लेकिन अन्य लोग चपेट में आने से बच गए।
घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है। युवक का इलाज जारी है, लेकिन वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।