बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में युवक के अपहरण और फिरौती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोपियों ने युवक को धमकाकर जबरन कार में बैठाया और उत्तर प्रदेश के बीजपुर ले गए। वहां से अपहृत युवक के भाई को कॉल कर 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी, साथ ही रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, अपहृत युवक विजय मरकाम की लोकेशन लगातार ट्रैक की जा रही थी। मोबाइल सिग्नल के आधार पर पता चला कि वह बीजपुर में एक मोबाइल टावर के पैनल रूम में छिपा हुआ है। बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय को सुरक्षित बरामद किया और वारदात में शामिल यूपी निवासी सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया।
युवक ने बताई अपहरण की कहानी
विजय मरकाम ने पुलिस को बताया कि 6 अगस्त को प्रेमनगर चौक पर आरोपियों ने लकड़ी देखने के बहाने उसे कार में बैठाया और जबरन बीजपुर ले गए। वहां उसे दूसरी कार में बैठाकर घुमाते रहे और उसके मोबाइल से परिजनों को कॉल कर 3 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। आरोपियों ने आरोप लगाया कि वह लकड़ी तस्करी में मुखबिरी करता है, जिससे उन्हें नुकसान हुआ और उसकी भरपाई करनी होगी, वरना जान से मार देंगे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल कार और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।