जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक खौफनाक हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। यहां ढुला राम नामक एक युवक ने पत्नी की वफादारी पर शक के चलते जंगल में ले जाकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को नाले के किनारे पत्तों से ढंककर छिपा दिया और फरार हो गया। चार दिन बाद जब सड़ी-गली लाश मिली, तब जाकर वारदात का खुलासा हुआ।
घटना बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा गांव की है। आरोपी ढुला राम (38) की यह 10वीं शादी थी। जानकारी के मुताबिक, वह पहले नौ बार शादी कर चुका था, लेकिन हर बार उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली जाती थी। इस बार भी वह पत्नी की नीयत पर शक कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, घटना से कुछ दिन पहले उसकी पत्नी घर से चावल, कपड़े और तेल लेकर भागने की कोशिश कर रही थी, जिसे देखकर ढुला राम को गुस्सा आ गया। उसने पत्नी को जंगल ले जाकर बेरहमी से पत्थर से कुचल दिया और शव को नाले के किनारे पत्तों में ढंककर फरार हो गया।
लगातार चार दिन तक लाश जंगल में पड़ी सड़ती रही। रविवार को गांववालों को बदबू आई तो उन्होंने नाले की ओर जाकर देखा, जहां महिला का शव पड़ा था। ग्रामीणों ने तुरंत बगीचा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी ढुला राम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के पीछे की पूरी वजह जानने की कोशिश की जा रही है।