सेवादार ने व्यवसायी से ठगे 82 लाख, जेल से छूटकर बदमाश ने जेल प्रहरी पर किया हमला

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के एक व्यवसायी ने सेवादार दीपक केवलानी उर्फ रणवीर के खिलाफ रकम दोगुना करने का झांसा देकर 82 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित रितिक हिरवानी ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले चकरभाठा के गुरुद्वारे में दीपक से उनकी मुलाकात हुई थी। दीपक ने उन्हें और उनके भांजे मंयक लछवानी को रकम दोगुना करने का लालच दिया। इसके बाद, दोनों ने दीपक को अपनी रकम दी, लेकिन बाद में उसे डूबने की बात कहकर धोखाधड़ी की जानकारी दी।

सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, भिलाई से एक और मामला सामने आया है, जहां केंद्रीय जेल दुर्ग के प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा से जेल से छूटे एक बदमाश रमन यादव ने अपने साथियों के साथ मारपीट की। रमन ने जेल में अनुशासनहीनता के आरोप में दिवाकर से रंजिश रखी थी, और इस रंजिश का बदला लेने के लिए रविवार को उसे पोटिया देशी शराब दुकान पर मारपीट का शिकार बनाया। इस घटना में जेल प्रहरी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author