Surguja: अंधविश्वास की वजह से आज भी ग्रामीण इलाकों में कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर जिले के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम सुपलगा में सामने आया, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने अंधविश्वास के चलते उसे घंटों गोबर के गड्ढे में गाड़कर रखा, ताकि उसका उपचार हो सके।
गंभीर रूप से झुलसा युवक, जिसका नाम बनवारी मझवार है, बेहोश होकर गोबर के गड्ढे में पड़ा रहा। गांव के एक जागरूक शख्स ने युवक की हालत देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।