मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स पर भालू का हमला! हालत गंभीर

Bhanupratappur : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह चारामा वन परिक्षेत्र के कुर्रुभाट गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। इस हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों भालुओं ने मिलकर उसकी खोपड़ी तक खोल दी।

ग्रामीणों ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और वन विभाग को घटना की सूचना दी। फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।

लगातार बढ़ रहे भालू के हमले
कांकेर वन मंडल से भालू के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दो दिन पहले डोगरकट्टा गांव में भी भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

You May Also Like

More From Author