Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मतदाता सूची विवाद में सनकी युवक ने शिक्षिका को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल

Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शास्त्री नगर कैंप वन के पूर्व माध्यमिक शाला में एक युवक ने शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है।

घटना गुरुवार की है, जब जितेंद्र यादव उर्फ जीतू नामक युवक ने स्कूल में घुसकर शिक्षिका नीता ठाकुर को धमकाया। उसने पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा को भी देख लेने की बात कही। शिक्षिकाओं ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक किया है।

युवक के मतदाता सूची से नाम कटने का मामला विवाद की जड़ बताया जा रहा है। शिक्षिका के अनुसार, युवक का घर बिकने और नए स्थान पर निवास के कारण उसका नाम सूची से हटाया गया। लेकिन युवक इस घटना के लिए बीएलओ को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

Exit mobile version