मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के प्रसिद्ध जलप्रपातों—अमृतधारा, रमदहा और कर्मघोंघा—में अब नहाने या सेल्फी लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। MCB पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त चेतावनी जारी की है कि यदि कोई व्यक्ति जलप्रपात के करीब जाकर नहाते या फोटो-वीडियो बनाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
जलप्रपातों में लगातार हो रहे हादसों के चलते लिया गया फैसला
इन प्राकृतिक स्थलों की खूबसूरती दूर-दराज से पर्यटकों को आकर्षित करती है, लेकिन बेखौफ नहाने और जोखिम भरी सेल्फी के चलते कई हादसे हो चुके हैं। ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए अब प्रशासन ने कठोर रुख अपनाया है।
2 युवकों पर पहले ही हो चुकी है कार्रवाई
हाल ही में तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में अमृतधारा वाटरफॉल पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 19 वर्षीय कृष गुप्ता और 20 वर्षीय मोहम्मद अरशद को जलप्रपात के नीचे पानी के पास नहाते हुए पकड़ा गया। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर नागपुर थाने लाया गया, जहां परिजनों के अनुरोध पर सख्त समझाइश देकर छोड़ा गया।
प्रशासन की अपील: सुरक्षित दूरी बनाए रखें
जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक स्थलों का आनंद सावधानी और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए लें। झरनों के करीब जाकर नहाना या फोटो लेना जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है—“सावधानी हटे, दुर्घटना घटे”।