Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Manpasand App : छत्तीसगढ़ में शराब के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, एक क्लिक में जाने पूरी जानकारी

Manpasand App : छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने मदिरा प्रेमियों की सहूलियत के लिए “मनपसंद” नाम से एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से शराब के शौकीन पूरे प्रदेश की सरकारी शराब दुकानों में अपनी पसंदीदा ब्रांड की उपलब्धता और उसकी असल कीमत की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

अब, यदि किसी दुकान में ब्रांड उपलब्ध है, तो सेल्स पर्सन ब्रांड के न मिलने का बहाना नहीं बना सकेंगे। इस एप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित किया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर “MANPASAND” नाम से उपलब्ध कराया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं को कई तरह की स्वतंत्रता और सुविधाएं मिलेंगी।

Exit mobile version