Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बस्तर मुठभेड़ पर माओवादियों का कबूलनामा: 7 साथियों की मौत की पुष्टि, सीनियर लीडर्स भी शामिल

बस्तर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई तीन दिवसीय मुठभेड़ को लेकर माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी ने बड़ा कबूलनामा किया है। प्रेस नोट जारी कर माओवादियों ने खुद स्वीकार किया है कि उनके सात साथी इस मुठभेड़ में मारे गए हैं।

यह मुठभेड़ 5, 6 और 7 जून को बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने लगातार ऑपरेशन चलाते हुए बड़े कैडर के नक्सलियों को मार गिराया था। अब पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मोहन द्वारा जारी प्रेस नोट में इसकी पुष्टि कर दी गई है।

इन वरिष्ठ नेताओं की हुई मौत
प्रेस नोट में मारे गए नक्सलियों में दो वरिष्ठ माओवादी नेताओं के नाम भी शामिल हैं—

इनकी मौत से माओवादी संगठन को बड़ा रणनीतिक झटका लगा है। सुरक्षाबलों की इस सफलता को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

तीन दिन चला ऑपरेशन
सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन लगातार तीन दिनों तक चला, जिसमें CRPF, DRG और STF की संयुक्त टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मुठभेड़ के दौरान जंगल क्षेत्र में भारी गोलीबारी हुई थी और अंत में माओवादियों के शव बरामद किए गए।

देखें नक्सलियों द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट:

Exit mobile version