Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नकाबपोश ने थार वाहन को लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Mungeli : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एसएनजी कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ी थार वाहन को एक नकाबपोश शख़्स ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि नकाबपोश शख़्स थार वाहन की ओर बढ़ता है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने पहले थार के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला और फिर उसमें आग लगा दी।

घटना के संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह मामला ओमकार ठाकुर के घर का है। उनकी थार को अज्ञात व्यक्ति ने निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सायबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच जारी है।

थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि विवेचना के दौरान सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रार्थी ओमकार ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version