नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान लूटी, 1 लाख रुपये ले भागे

Korba : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नकाबपोश बदमाशों ने एक शराब दुकान को लूट लिया। बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लगभग 1 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है।

जानकारी के अनुसार, शराब दुकान बंद होने के बाद कर्मचारी बिक्री रकम की गिनती कर रहे थे। इसी बीच कुछ नकाबपोश युवकों ने हाथ में कट्टा लेकर दरवाजा खुलवाया और लगभग 1 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए।

लूट की वारदात के बाद दर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। वहीं देर रात एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस शराब दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। साथ ही जिले के आसपास नाकेबंदी कर विशेष चेकिंग की जा रही है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

You May Also Like

More From Author