गौशाला में एक दिन में 25 से ज्यादा गायों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया भूख से मरने का आरोप

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ओखर गांव स्थित श्री वासुदेव गौशाला में एक ही दिन में 25 से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है। जहां एक ओर ग्रामीण प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भूख और चारे की कमी को वजह बता रहे हैं, वहीं गौशाला प्रबंधन का कहना है कि गायों की मौत बीमारी से हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में कई दिनों से चारे की भारी कमी है, जिसके चलते रोजाना 7 से 10 गायों की मौत हो रही है। 24 अगस्त को हालात इतने खराब हो गए कि एक ही दिन में करीब 25 से 30 गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मृत गायों को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया और इस पर न तो गौ सेवा आयोग, न ही शासन-प्रशासन ने कोई कार्रवाई की।

ग्रामीण मन्नू यादव ने बताया कि अगर जल्द ही चारे की व्यवस्था नहीं की गई और मौजूदा समिति को भंग नहीं किया गया तो वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जन आंदोलन करेंगे। उनका आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही से गौशाला में लगातार गायों की मौत हो रही है।

वहीं गौशाला के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि गौशाला में लगभग 250 गायें हैं, जिनमें से कई बाहर से लाई गई हैं। उनकी तबीयत खराब होने के कारण ही मौतें हो रही हैं।

इधर, ग्रामीणों और प्रबंधन के आरोप-प्रत्यारोप के बीच तहसीलदार ने स्वीकार किया कि इस महीने अब तक 8 गायों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करीब 25 प्रतिशत मवेशियों में लीवर की समस्या पाई गई है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि अब गौशाला में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और नियमित जांच की व्यवस्था भी की जाएगी।

You May Also Like

More From Author