CG News: आत्मसमर्पित माओवादी जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बदलाव की बयार बह रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज आत्मसमर्पित माओवादी जोड़ों समेत नियद नेल्ला नार गांव के कई अन्य जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव और जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

ग्राम बेनपल्ली निवासी आत्मसमर्पित माओवादी जोड़े वर कलमू और वधू मुचाकी ने बताया कि उन्होंने मार्च 2024 में हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया था। शासन की पुनर्वास योजनाओं और सामाजिक पहल के चलते उन्हें एक नई जिंदगी शुरू करने का अवसर मिला। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अन्य ग्रामीण जोड़ों ने भी परिणय सूत्र में बंधकर खुशी मनाई, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।

सरकार की इस पहल से समाज में शांति और समरसता का संदेश गया है, जिससे प्रेरित होकर अन्य माओवादी भी मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, जनप्रतिनिधि अमर बंसल, अरुण सिंह भदौरिया, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बिस्मिता पाटले समेत अन्य अधिकारी, समाजसेवी, नवनिर्वाचित पार्षदगण और आम नागरिक मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author