Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नगर निगम डंप यार्ड में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के डंप यार्ड में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह डंप यार्ड सुराना कॉलेज के सामने स्थित है, जहां कचरे के बड़े ढेर में आग ने विकराल रूप ले लिया।

सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। दमकल कर्मियों ने सतर्कता और साहस के साथ डंप यार्ड में घुसकर आग पर काबू पाया। इस दौरान तीन दमकल गाड़ियों की मदद से पानी का उपयोग किया गया।

दमकल विभाग ने आग को आसपास खड़े वाहनों और दुकानों तक फैलने से रोकने में सफलता पाई। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version