छत्तीसगढ़ में राशन दुकानों में बड़ी हेराफेरी, 7 हजार टन से ज्यादा चावल का स्टॉक गायब

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उचित मूल्य की राशन दुकानों में एक बार फिर बड़े पैमाने पर हेराफेरी का मामला सामने आया है। खाद्य विभाग द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में 7 हजार टन से अधिक चावल का स्टॉक कम पाया गया, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच के बाद दोषी दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है, जिसमें आबंटन निलंबन, निरस्तीकरण, एफआईआर दर्ज करने और वसूली की प्रक्रिया शामिल है।

जांच में ऐसे हुआ खुलासा
खाद्य विभाग के आदेश पर 31 मार्च 2024 की स्थिति में प्रदेश की सभी उचित मूल्य राशन दुकानों का भौतिक सत्यापन कराया गया। इस दौरान प्रदेश के 33 जिलों में संचालित 13,779 दुकानों में बचत स्टॉक की जांच हुई। जांच में 894 दुकानों में कुल 7,891.73 टन चावल की कमी पाई गई।

दोषियों पर कार्रवाई
बचत स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई की।

  • 101 दुकानों का आबंटन निलंबित किया गया।
  • 72 दुकानों का आबंटन पूरी तरह निरस्त किया गया।
  • 19 दुकानों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
  • 94 दुकानों के खिलाफ वसूली के लिए आरआरसी जारी किया गया।

You May Also Like

More From Author