Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अबूझमाड़ में ‘माड़ बचाव अभियान’ की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार-बारूद बरामद

नारायणपुर। अबूझमाड़ के घने जंगलों और पहाड़ों में चल रहे संयुक्त नक्सल विरोधी “माड़ बचाव अभियान” के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। नारायणपुर पुलिस, DRG, STF और ITBP की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में LMG, AK-47, इंसास, SLR, स्टेन गन समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

मुठभेड़ और बरामदगी

यह मुठभेड़ थाना कोहकामेटा क्षेत्र में हुई। माओवादी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करते रहे, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली घने जंगल और नदी-नालों का सहारा लेकर भाग निकले। इसके बाद की गई सर्चिंग में 300 से अधिक सामान बरामद हुए।

बरामद हथियार और सामग्री:

5 दिन चला अभियान

खराब मौसम और उफान पर नदियों के बावजूद यह अभियान लगातार 5 दिनों तक चला। इसमें नारायणपुर DRG, STF और ITBP (38वीं, 41वीं और 45वीं वाहिनी) की संयुक्त टुकड़ी शामिल रही।

अधिकारियों के बयान

Exit mobile version