India & World Today | Latest | Breaking News –

माता अमृतानंदमयी मठ ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

रायपुर। माता अमृतानंदमयी (अम्मा) मठ द्वारा रविवार, 23 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर, डँगनिया, रायपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 11:00 से दोपहर 02:00 बजे तक चला, जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं।

चिकित्सकों में डॉ. हर प्रकाश बहल, डॉ. गणपत झा, डॉ. हर्षिता शुक्ला, और डॉ. दीपांजन बिश्वास ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी मार्गदर्शन और उपचार संबंधी सलाह दी। साथ ही, प्राकृतिक और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के फायदों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित
शिविर में दीनदयाल उपाध्याय नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंद लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित नागरिकों ने माता अमृतानंदमयी मठ की नि:स्वार्थ सेवा भावना की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की मांग की।

मठ की समाजसेवा का संकल्प जारी रहेगा
रायपुर इकाई की प्रतिनिधि श्रीमती रेशमा श्रीवास्तव ने बताया कि मठ द्वारा समाजसेवा की यह पहल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं देने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी इसी तरह के सेवा कार्य जारी रहेंगे ताकि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।

संपर्क:
श्रीमती रेशमा श्रीवास्तव
डी.डी. नगर, रायपुर (छ.ग.)
मोबाइल: +91 9893175801

Exit mobile version