इस बार भी मायके आएंगी माता कौशल्या, चंदखुरी में “तीजा तिहार” की तैयारियाँ शुरू

चंदखुरी। अयोध्या से माता कौशल्या इस वर्ष भी तीजा पर्व मनाने अपने मायके चंदखुरी आ रही हैं। गत दो वर्षों से चल रही इस विशेष परंपरा को इस बार और भव्य रूप देने की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। चित्रोत्पला लोककला परिषद द्वारा आयोजित “माता कौशल्या संग तीजा तिहार” आयोजन को लेकर स्थानीय जनों में उत्साह का माहौल है।

संस्था के निदेशक राकेश तिवारी ने बताया कि माता कौशल्या को तीजा लिवाने के लिए आज संस्था के दो वरिष्ठ कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर और राजेश शर्मा अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। रवाना होने से पूर्व चंदखुरी में उन्होंने श्रीमती प्रभा यादव से अंगाकर रोटी, अचार और गुड़ प्राप्त कर लेवाल पठोने की परंपरा पूरी की।

कलाकार अयोध्या जाकर दशरथ भवन में पूजा-अर्चना कर वहां की पवित्र मिट्टी लाएंगे, जिससे माता कौशल्या और भगवान श्रीराम की मूर्तियाँ बनाई जाएंगी। यह मिट्टी 4 अगस्त को बाजा-गाजा के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन में स्वागत के बाद चंदखुरी लाई जाएगी और 5 अगस्त को प्रसिद्ध मूर्तिकार पीलू राम साहू (निमोरा) को मूर्ति निर्माण के लिए सौंपी जाएगी।

22 अगस्त को मूर्तियाँ चंदखुरी लाई जाएंगी और 23 अगस्त को उनकी स्थापना की जाएगी। इसके बाद 24 से 26 अगस्त तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 27 सितंबर को बासी खिलाने व लुगरा भेंट की रस्म के बाद माता कौशल्या की विदाई शोभायात्रा के साथ की जाएगी।

इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत के अवसर पर राकेश तिवारी, शोभा यादव, नितेश यादव, एकादशी निषाद, ऋतु निषाद, मधु निषाद, धान बाई, किरण, आरती, सविता, तनु, गिरजा, कालिया वर्मा, धर्मेश्वरी वर्मा, हेमलता यादव सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author