रायपुर में महापौर पद की दावेदारी को लेकर बढ़ी हलचल, सरिता वर्मा ने हनुमान मंदिर में लगाई अर्जी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके बाद महापौर पद की दावेदारी को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. महापौर पद के लिए टिकट की जद्दोजहद में नेताओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है, और अब तो वे भगवान से भी टिकट की दुआ करने लगे हैं.

रायपुर की पार्षद सरिता वर्मा ने महापौर पद के लिए बीजेपी से टिकट दिलाने की अर्जी लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर में भगवान से दुआ की. उन्होंने मंदिर में लिखित पत्र में हनुमान जी से अपनी महापौर बनने की इच्छा व्यक्त की और पार्टी से टिकट दिलाने की प्रार्थना की.

सरिता वर्मा की राजनीतिक यात्रा

वार्ड नंबर 65, महामाया मंदिर वार्ड से तीन बार पार्षद रह चुकीं सरिता वर्मा ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस की जयश्री नायक को 269 वोटों से हराया था. इसके अलावा 1999 और 2009 में भी उन्होंने पार्षद चुनाव जीते थे. 2009 में तो उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 2393 वोटों से हराया था, जो उनके मजबूत जनाधार को दर्शाता है.

नगरीय निकाय चुनाव का शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. चुनाव के लिए वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से होंगे.

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी जारी

इसके साथ ही पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी होगी. पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिनकी तिथियां 17, 20 और 23 फरवरी हैं. इनके परिणाम 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

नगरीय निकायों और पंचायतों में चुनाव

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे. पंचायत स्तर पर 11672 सरपंच और 1 लाख 60 हजार 180 वार्ड पंचों के चुनाव होंगे.

You May Also Like

More From Author