रायपुर। 15 साल बाद रायपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है। नई पारी की शुरुआत से पहले नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे 40 से अधिक पार्षदों के साथ महाकुंभ यात्रा के लिए प्रयागराज रवाना हो गई हैं। कुल 150 लोग लग्जरी बसों से यात्रा कर रहे हैं, जिसका नेतृत्व विधायक राजेश मूणत कर रहे हैं। उन्होंने इस यात्रा में विपक्ष को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
विपक्ष को भी महाकुंभ आने का न्योता – राजेश मूणत
विधायक राजेश मूणत ने कहा कि यह यात्रा नगर निगम की नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं की आस्था यात्रा है। उन्होंने कहा, “अगर विपक्ष के लोग भी इस आस्था के केंद्र में डुबकी लगाना चाहते हैं, तो वे हमारे साथ आ सकते हैं। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पूजा-पाठ करना हमारी परंपरा रही है।”
महाकुंभ स्नान के बाद शपथ ग्रहण समारोह – मीनल चौबे
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि 15 साल बाद नगर निगम में भाजपा की वापसी गौरव का विषय है। उन्होंने कहा, “हमारी इच्छा थी कि महाकुंभ स्नान कर पदभार ग्रहण करें, और पार्टी नेतृत्व ने इसे पूरा किया। जनता ने हम पर विश्वास जताया है, हम शहर के विकास के लिए पूरी मेहनत करेंगे।”
व्हाइट हाउस में गंगाजल छिड़ककर शपथ लेने की अपील – पुरंदर मिश्रा
भाजपा नेता पुरंदर मिश्रा ने कहा कि 15 वर्षों में नगर निगम में कूटनीति और भ्रष्टाचार ने जगह बना ली थी। उन्होंने सुझाव दिया कि “व्हाइट हाउस में गंगाजल छिड़ककर शपथ ग्रहण किया जाए, ताकि सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।”
भाजपा की ऐतिहासिक जीत
रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 70 में से 60 वार्डों पर जीत दर्ज कर महापौर पद पर कब्जा जमाया। मीनल चौबे ने 1,53,290 वोटों से जीत हासिल की, जो भाजपा के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता है।
अब विकास की बारी
महाकुंभ स्नान के बाद भाजपा नेतृत्व शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुट जाएगा। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह रायपुर के विकास को प्राथमिकता देगी और सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी।