Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CG Breaking: महापौर के आरक्षण की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगा फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव के लिए महापौर और नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण अब 7 जनवरी 2025 को किया जाएगा। पहले यह आरक्षण प्रक्रिया 27 दिसंबर को होने की उम्मीद थी, लेकिन अब राज्य शासन ने इसे एक हफ्ते के लिए टालते हुए 7 जनवरी को आरक्षण की घोषणा करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद प्रदेशवासियों और राजनीतिक दलों की नजरें अब 7 जनवरी पर टिकी हैं, जब महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा की जाएगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, और यह फैसला नगर निकाय चुनाव की तैयारी में एक अहम कदम है।

Exit mobile version