रायपुर। सड़क पर केक काटने को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। हाल ही में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर इसी मामले में कार्रवाई हुई थी। अब महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल का सड़क पर केक काटते हुए वीडियो वायरल हो गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में मीनल चौबे ने माफी मांगते हुए बेटे को समझाइश देने की बात कही है। वहीं, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कार्रवाई की मांग उठाई है।
महापौर मीनल चौबे ने क्या कहा?
मीनल चौबे ने कहा, “मैंने वीडियो देखा, जो मेरे घर के सामने का ही है। मेरे बेटे का जन्मदिन था, और उसने सड़क पर केक काटा। मुझे बाद में जानकारी मिली कि हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। जो हुआ, वह गलत था। बेटे को समझाया गया है कि अब से ऐसा नहीं करना है। मैं शासन-प्रशासन का पूरा सम्मान करती हूं और अगर इससे किसी को कोई असुविधा हुई, तो मैं क्षमा मांगती हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि सभी को यह समझना चाहिए कि केक घर के अंदर ही काटना चाहिए, न कि सड़क पर। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।
कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग
पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “कुछ दिनों पहले यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष समेत 10 कार्यकर्ताओं को इसी मामले में जेल भेजा गया था। राजा हो या रंक, नियम सबके लिए समान हैं।”
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।