Brijmohan Aggarwal Statement: मंत्री बृजमोहन ने की कई बड़ी घोषणाएं, छात्रों को सायकल, फ्री कोचिंग सहित मिलेगी और भी बहुत कुछ पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। Brijmohan Aggarwal Statement: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मंत्रियों में विभाग का बंटवारा हो गया है. इसी बीच शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विभागों की 6 घंटे तक मैराथन बैठक चलने के बाद कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जिसके अनुसार 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सीए, सीएस, बैंकिंग रेलवे समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फ्री कोचिंग की व्यवस्था दी जाएगी. इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि शिमला मनाली के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी मॉल रोड बनाया जाएगा.

बृजमोहन अग्रवाल की अन्य घोषणाएं:


अनुसूचित जाति जनजाति के मेधावी छात्रों नियमित कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट स्थान पर प्रोत्साहन राशि 15000 रुपए से बढ़कर ₹25000 देने का भी निर्णय लिया गया.

बृजमोहन अग्रवाल ने शिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने के लिए जरूरी प्रयास करने के निर्देश दिए.

राजिम कुंभ मेला की तैयारी के संबंध में जानकारी लेकर इसके आयोजन को भव्य बनाने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

पर्यटन स्थलों को उद्योग का दर्जा देकर व्यवसाय को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए.

प्रदेशवासियों को रामलला दर्शन करने के लिए अधिकारियों को सुनिश्चित कार्य योजना बनाने के लिए आईआरसीटीसी और बस ट्रांसपोर्टर होटल मैनेजमेंट आदि की तैयारी करने और राम वन गमन परिपथ योजना के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

शिक्षा विभाग में पिछली भर्ती में बचे हुए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.

रिक्त पदों के लिए 7 दिवसों के भीतर भर्ती नियम बनाने और विभागों को जल्द सेटअप रिवीजन करने के निर्देश दिए.

You May Also Like

More From Author