मंत्री ओपी चौधरी ने फोड़े फटाखे, Operation Sindoor की सफलता पर आतिशबाजी

रायपुर। भारतीय सेना ने बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों पर जबरदस्त स्ट्राइक की। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जहां गर्व और उत्साह की लहर है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार अमर बंसल ने सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, “जवानों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए।”

इधर, अंबिकापुर के घड़ी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश का सिर ऊंचा किया है।

मुख्यमंत्री विश्वेश्वर साय ने सोशल मीडिया पर “हर हर महादेव” लिखते हुए सेना की बहादुरी को नमन किया। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, “सबका बदला लिया जाएगा।”

राज्य के मंत्री ओपी चौधरी ने भी रायपुर में पटाखे फोड़कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाया और कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

You May Also Like

More From Author