Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सड़क पर केक काटना महंगा: हाईकोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी, मंत्री के निज-सचिव की पत्नी पर कार्रवाई के निर्देश

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक बार फिर सड़क पर जन्मदिन मनाने और आतिशबाजी करने के मामले में सख्त नाराजगी जताई है। यह मामला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी सचिव राजेंद्र दास की पत्नी से जुड़ा है, जिन्होंने लग्जरी कार के बोनट पर केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया और आतिशबाजी की थी।

कोर्ट ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कोर्ट ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने टिप्पणी की कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था का मखौल उड़ाती हैं और आम जनता को गलत संदेश देती हैं।

सरकार को निर्देश: कोर्ट ने राज्य शासन को साफ निर्देश दिए कि “ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करिए” जो सड़क पर सार्वजनिक नियमों का उल्लंघन करते हैं।

मंत्री को संज्ञान लेने को कहा: कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री से भी कहा कि उन्हें इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या था पूरा मामला?

स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव राजेंद्र दास ने अपनी पत्नी का जन्मदिन सड़क पर धूमधाम से मनाया था।

• वायरल वीडियो में उनकी पत्नी लग्जरी कार के बोनट पर केक काटती और जमकर आतिशबाजी करती हुई नजर आईं।

• यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कांग्रेस ने भी भाजपा पर निशाना साधा और सवाल उठाया कि क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है।

• मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

हाईकोर्ट ने पहले भी इस तरह के मामलों में सख्त रुख अपनाते हुए डीएसपी की पत्नी पर जुर्माना लगाया था। इस बार फिर कोर्ट ने सार्वजनिक नियमों का उल्लंघन करने वाले रसूखदारों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version