छत्तीसगढ़ में मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने किया सुसाइड, खुद को मारी गोली

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के बंगले पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान दे दी. जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही रायपुर SSP मौके पर पहुंचे. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है. एसपी ने मामले के जांच के निर्देश दिए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल रोहित सलामे की ड्यूटी कैबिनेट मंत्री के बंगले में लगी थी. जवान ने गार्ड रूम में अपनी सर्विस राइफल से चेहरे के नीचे गोली चला दी. फिलहाल पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद जवान के शव को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है

You May Also Like

More From Author