नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले भागा कबाड़ी, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला के समता नगर से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने गौरेला थाना पहुंचकर वार्ड क्रमांक 7 के रहने वाले राजेश सोनकर और उसके तीन साथियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी अभी फरार हैं, वहीं पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

पीड़ित परिजनों के अनुसार, दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी 27 अप्रैल की आधी रात को घर से अचानक लापता हो गई। रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाशने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला, तब 28 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जांच के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि कबाड़ व्यवसाय से जुड़े राजेश सोनकर ने अपने साथियों—बृजेश सोनकर, छिनगी सोनकर और कान्हा नामदेव के साथ मिलकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।

मामले को दर्ज हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा है। अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिवार ने पुलिस से शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author