Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

चमत्कार! बिना बछड़ा दिए गाय देने लगी दूध, लोग मान रहे कामधेनु

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक गाय ने बिना गर्भधारण और बछड़ा दिए ही दूध देना शुरू कर दिया है। इस अनोखी घटना को लोग चमत्कार मान रहे हैं और गाय को कामधेनु स्वरूप मानकर पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं।

यह घटना जिले के पाली रोड स्थित दीपका क्षेत्र की है, जहां धनंजय सिंह के घर पर पाली गई 4 साल की गाय अचानक दूध देने लगी। आमतौर पर गाय केवल बछड़ा जनने के बाद ही दूध देती है, लेकिन इस दुर्लभ घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।

गाय के मालिक धनंजय सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से रात में जिस स्थान पर गाय को बांधा जाता था, वहां सुबह दूध गिरा हुआ दिखाई देता था। जब उन्होंने गाय को दुहा, तो वह सचमुच दूध देने लगी। खबर फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने लगे और गाय की पूजा कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

Exit mobile version