Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ी, DKS अस्पताल में भर्ती, आज होगा ऑपरेशन

रायपुर। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव बीते 5 दिनों से राजधानी के दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी (DKS) अस्पताल में भर्ती हैं। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद आज उनके हर्निया और हाइड्रोसील के ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।

मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट के बाद होगा ऑपरेशन

सेंट्रल जेल से DKS अस्पताल लाए गए विधायक यादव को ऑपरेशन से पहले मेडिकल फिटनेस के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। वहां उनके सभी जरूरी मेडिकल जांच किए गए। आज मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर्स उनका ऑपरेशन करेंगे।

बलौदाबाजार हिंसा में मुख्य आरोपी

2024 में बलौदाबाजार में हुए बड़े हिंसा और आगजनी की घटना में विधायक देवेंद्र यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इस घटना में कलेक्ट्रेट और SP कार्यालय को जलाकर खाक कर दिया गया था, साथ ही शहर में भी व्यापक हिंसा हुई थी। हिंसा भड़काने के आरोप में विधायक यादव को जेल भेजा गया था।

DKS अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विधायक की स्थिति को देखते हुए DKS अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Exit mobile version