Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मनरेगा मजदूरों को रेत में मिली हनुमान जी की तस्वीर, श्रद्धालुओ का तांता लगा

बालोद: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोंहगाटोला में भक्ति का माहौल देखने को मिला। पूरे देश में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वहीं बालोद जिले में मनरेगा के काम कर रहे मजदूरों को रेत में भगवान बजरंग बली की तस्वीर दिखी, जिसके चलते वहां गांव के साथ आसपास के ग्रामीणों की भीड़ सुबह से ही पूजा-अर्चना करने पहुंचते रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि दो सप्ताह से नाले में मनरेगा का काम चल रहा है, लेकिन किसी ने भगवान की तस्वीर रेत में उभरती नहीं देखी। हनुमान जयंती के दिन सुबह ही रेत में भगवान हनुमान की तस्वीर उभरती दिखी। आकार भी बढ़ता जा रहा है। जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना कर अपने-अपने श्रद्धा के अनुरूप सभी लोग कोई नारियल तो कोई पैसा चढ़ाते रहे।

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं और भगवान हनुमान की कृपा बता रहे हैं।

Exit mobile version