प्रदेशभर में बारिश से मौसम सुहाना, कई जगह गरज-चमक के साथ होगी बौछारें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा वर्षा बीजापुर जिले के भोपालपटनम में हुई, जहां 5 सेंटीमीटर पानी गिरा। वहीं राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अगले 3 दिन तक रह सकता है बारिश का दौर

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा जारी रह सकती है।

कहां-कहां हुई बारिश

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भोपालपटनम में 5 सेमी के अलावा तखतपुर, कोटा, सन्ना, दंतेवाड़ा, नया बाराद्वार और राजनांदगांव में 4 सेमी बारिश हुई। लोरमी में 3 सेमी, जबकि कुंडा, लालपुर थाना, सकरी, रतनपुर, पेंड्रा, पंढरिया, गंडई, मोहला, बेलरगांव, नवागढ़, पत्थलगांव सहित कई स्थानों पर 3 सेमी तक पानी गिरा। इसके अलावा प्रेमनगर, बोराई, दाढ़ी, मनोरा, मालखरौदा, पिपरिया, हसौद, बेलगहना, कापू, रेंगाखार कला, कुकदुर, नगरी, छाल, कवर्धा, कांसाबेल, बिलाईगढ़, सरिया, बेलतरा, केशकाल में 2 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। अन्य जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई।

राजधानी रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है। दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर का अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

You May Also Like

More From Author