Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

एयर गन से बंदर की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटा वन विभाग

Chhattisgarh

Chhattisgarh

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर क्षेत्र में एक बंदर की एयर गन से गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। बंदर की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ कि उसकी जान एयर गन से चली गोली के कारण गई है।

पोस्टमार्टम के दौरान बंदर के शरीर से एयर गन के दो छर्रे बरामद किए गए। इस क्रूरता के खिलाफ वन्यजीव प्रेमियों ने तखतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया।

फॉरेस्ट विभाग की कार्रवाई

घटना को गंभीरता से लेते हुए तखतपुर रेंज के रेंजर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पीओआर (प्राथमिक अपराध रिपोर्ट) दर्ज की गई है।

Exit mobile version