CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश और अंधड़ की संभावना, रायपुर में बादलों ने दी गर्मी से राहत

रायपुर। राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। बीते 24 घंटे में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। खासकर रायपुर में बदली और रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना रहा।

मौसम विभाग ने आज भी सरगुजा और बस्तर संभाग में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भी बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। अगले एक सप्ताह तक तेज हवाएं, बिजली गिरने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

सबसे गर्म रहा रायगढ़

हालांकि बारिश के बीच रायगढ़ ने अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान का दर्जा हासिल किया है।

मानसून की सक्रियता बढ़ी

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून इस समय दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कॉमोरिन क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के हिस्सों में सक्रिय हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश की ओर निचले स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिससे मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है।

कम दबाव और चक्रवात की संभावना

पूर्व-मध्य अरब सागर में उत्तर कर्नाटक और गोवा तट के पास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है, जिससे कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न हुआ है। यह प्रणाली अगले 24 घंटे में और मजबूत होकर अवदाब या चक्रवात का रूप ले सकती है।

रायपुर में आज का मौसम

आज रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

You May Also Like

More From Author