रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आज प्रदेश में कई जगहों पर अंधड़ और बारिश देखने को मिली। मंगलवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के लगभग सभी संभागों के कई जिलों में प्री-मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे में रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मानसून आगे बढ़ सकता है और मध्य छत्तीसगढ़ समेत कई इलाकों में सक्रिय हो सकता है।